Thursday, February 7, 2013

Mujhe jyada umr chaahiye how to increase your age



भगवान जब उम्र बाँटने बैठे तो  इंसान को २० वर्ष तथा जानवरों को उनके हिसाब से उम्र दी परन्तु बैल, कुत्ता और  उल्लू को ४०-४० साल की उम्र दी . इंसान के मन में जलन पैदा हो गई . उसने भगवान से अपनी उम्र बढ़ाने को कहा तो भगवन ने कहा अब उम्र खत्म हो गयी है तुम जानवरों से उम्र मांग लो. अगर वो तुम्हें उम्र दे देते है तो तुम्हे उम्र बढ़ जायेगी .

इंसान ने पहले बैल से उम्र देने को कहा तो वह तुरंत तैयार हो गया और अपनी २० साल की उम्र इंसान को दे दी . इंसान का दिल इस से भी न भरा उसने कुत्ते और उल्लू से भी २०-२० साल की उम्र मांग ली और उनहोंने दे दी . अब इंसान ८० साल की जिंदगी जीने लगा.
लेकिन अपनी २० साल की जिंदगी तो वह मस्त जीता है . उसके बाद शुरू होती है बैल की जिंदगी – कमाओ बेटा , बैल बन जाओ. घर गृहस्ती चलाओ . बैल की जिंदगी खत्म होते ही शुरू होती है कुत्ते की जिंदगी . भौंकते रहो घर में और बाहर भी कोई तुम्हारी नहीं सुनता . फिर बूढ़े होकर घर बैठो और बीबी बच्चों को उल्लू की तरह देखते रहो . कोई तुम्हारी

न सुनेगा, न मानेगा . रात रात भर नींद न आएगी अबे उल्लू. क्या कहता है ?
बैल बना इंसान है कोल्हू नित्य चलाय
कुत्ते जैसी ज़िन्दगी भोंकत भोंकत जाय
तेरी तो सुनते नहीं अपनी सभी चलाय
उल्लू बन के बैठ जा टुकुर टुकुर तकाय

No comments:

Post a Comment